आधार कार्ड से राशन कार्ड नम्बर कैसे निकले

            बिहार राशन कार्ड नम्बर कैसे निकाले । आधार कार्ड से।

आधार कार्ड से राशन कार्ड बहुत ही आसानी से निकाला जा सकता है आपको मेरा हरेक tips को पालन करना होगा जिससे आप आसानी से आधार कार्ड नम्बर से राशन कार्ड नम्बर निकाल सकते है ।

1.) STEP - आपको सबसे पहले play stor apps खोलना होगा ।

2)STEP- play stor खोलने के बाद उसपर search 🔍 button ✅ पर क्लिक करके लिखिए mera ration लिखने के बाद जो सबसे पहले आयेगा उस apps को इंस्टॉल कर लीजिए ।

3) STEP - खोलने के बाद जो भी pramission मांगता है उसको allow करे ।

4) STEP - उसमे एक ADHAR SENDDING का option होगा उसपर क्लिक करे उसके बाद दो (2)option होंगे

       * Rasan card no and aadhar no 

आप आधार no पर क्लिक करके अपना आधार no डाले और submit पर क्लिक करें आपको आपके राशन कार्ड नम्बर दिख जायेगा 


                बिहार राशन कार्ड कैसे निकाले ।

बिहार राशन कार्ड निकालन बिलकुल आसान है। आप मेरे दिया हुआ पूरी आर्टिकल को पढ़े आपको राशन कार्ड निकलने पूरी तरीका से आ जायेगा ।

1) आप सबसे पहले chrome browser खोले।

2) उसके बाद आप search 🔍 में लिखे epds bihar लिखकर आप सर्च करिए आपको जो भी सबसे पहले आता है । वहीं first लिंक पर क्लिक करे 
          

3) उसके बाद आपको अगला पेज 📃 खुलेगा उसपर आपको सबसे पहले अगर पूरी अपना गांव का rasan card list देखना है तो आपको 
        * RCMS REPORTS पर क्लिक करना होगा अगर आप खुद का सिर्फ देखना चाहते हैं तो आपको RC DETAILS पर क्लिक करना होगा
       

4) अगर आप RCMS REPORTS पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज 📃 खुलेगा उसपर आपको DISTRICT में अपना जिला का नेम चुने और उसके बाद नीचे लिखा show buttons पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसपर आपको नीचे दिया फोटो जैसा दिखेगा अगर आप गांव से है तो नीचे जो फोटो में तीर का निसान दिख रहा है। उसी पर। क्लीक करे। और शहरी क्षेत्रों से है तो तीर के बगल में URBAN पर क्लिक करें।
      


5) क्लीक करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर आपको BLOCK दिखेगा आपको अपना block पर क्लिक करे 

6) उसके बाद आपको अगला पेज खुलेगा उसमे आपको आपका PANCHAYAT का नाम दिखेगा आप अपना पंचायत पर क्लिक करे ।

7) उसके बाद आपको अगला पेज खुलेगा उसपर आपको आपका Village का नाम दिखेगा आपको अपना गांव पर क्लिक करना होगा।

8) गांव पर क्लिक करते ही आपके गांव का पूरा राशन कार्ड लिस्ट दिख जायेगा अगर आपके गांव में ज्यादा संख्या में राशन कार्ड बना हुआ है तो आप सबसे नीचे लिखा हुआ 1,2,3,4,5 ..... Option पर क्लिक करके अगला लिस्ट देख सकते हैं।। 

9) अगर आपको आपका राशन कार्ड दिख जाता है। तो आपको उसको निकलने के लिए राशन कार्ड नम्बर पर क्लिक करके आप अपना राशन कार्ड देख सकते हैं। 
    


      Join teligram channel 👇

                       CLICK HERE 

      Join WhatsApp group 👇

                           CLICK HERE 


       हमको पूर्ण विश्वास होगा की आपको आपका राशन कार्ड जरूर मिल गया होगा अगर आपको हमारी आर्टिकल से आपका राशन कार्ड मिल गई तो हमे comments में जरूर बताएं